वीडियो: हाईफाई कार का सहारा सिर्फ टैक्टर ! कोटद्वार में ट्रेक्टर से नदी में फंसी गाड़ियों को खिंचकर बाहर लाय

Spread the love

पौड़ी गढ़वाल में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जिले के 36 मोटर मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। Heavy Rain In Pauri Garhwal स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी और नालों के आसपास जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कोटद्वार से नजीबाबाद को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। जफराबाद के पास स्थित पुलिया के हाल ही में ढह जाने से कोटद्वार का अन्य क्षेत्रों से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि लोग मजबूरी में बड़िया के रास्ते उफनती सुखरौ नदी को पार कर रहे हैं। कई वाहन चालक जान जोखिम में डालते हुए ट्रैक्टर के पीछे गाड़ियां बांधकर नदी पार कर रहे हैं, जिससे आवाजाही बेहद खतरनाक हो चुकी है।