आज गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली, नेगी दा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरा पहाड़ लाम बंद हो गया है। आज 6 मार्च 2025 को "पहाड़ी स्वाभिमान रैली" में उत्तराखंड के पहाड़ के नेताओं के साथ-साथ कई लोक कलाकार भी शामिल हैं। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने स्वयं लोगों के आवाहन के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है।

Share

उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा देहरादून बजट सत्र में दिए बयान के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में आज मंत्री अग्रवाल का विरोध जताने के लिए चमोली में पहाड़ी स्वाभिमान रैली होने जा रही है। Pahadi Swabhiman Raily Gairsain इस रैली में तमाम संगठन के लोग जुटेंगे। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की रैली में पहुंचने की अपील के बाद आयोजनकर्ता उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कई हस्तियां आंदोलन के समर्थन में पहुंच सकती है। कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी सुरेश कुमार बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सम्मान मंच के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिसके तहत गैरसैंण के रामलीला मैदान में दो से ढाई हजार लोग पहुंचेंगे। जिसमें तमाम जिलों से आंदोलनकारी गैरसैंण आएंगे।

आपको बता दे, कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 फरवरी को देहरादून में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधायक मदन बिष्ट के क्षेत्रवाद का मुद्दे पर कुछ ऐसा बोल दिया कि उससे विवाद बढ़ गया। हालकि विधानसभा अध्यक्ष, रितु खंडूरी ने बीच में आकर सभी सदस्यों से ऐसी टिप्पणियों से बचने को कहा। लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बहुत हंगामा किया। इसके बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जगह-जगह प्रदर्शन किए गए, पुतले तक फूंके गए और प्रदर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है..और अब बात इस्तीफे तक पहुंच गई है। वहीं मामला ज्यादा बढ़ा तो उत्तराखंड BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंत्री अग्रवाल को बुलाया और सलाह दी कि वे सार्वजनिक बयानों में संयम बरतें।