विपक्षियों को भी भाह रही मुख्यमंत्री धामी की तस्वीर, हरदा ने सोशल मीडिया पर की शेयर..करी तारीफ!

Share

Uttarakhand Poltics News: बड़ी पुरानी कहावत है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। भला जब हरीश रावत जैसा खांटी राजनेता एक नहीं बल्कि अपने राजनीतिक प्रतिपक्षियों से जुड़ी दो-दो तस्वीरें सुबह-सवेरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हों, तब पहाड़ पॉलिटिक्स में इसके मायने महज ‘एक तस्वीर हजार शब्द’ भर नहीं रह जाते बल्कि कहीं अधिक गहरे निहितार्थ निकलते हैं।

हरदा ने आज सुबह सुबह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे एक बच्चे को जूता पहना रहे हैं। यह तस्वीर सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में गरीब और बेसहारा बालिकाओं के साथ New Year 2023 सेलिब्रेट करने की है। दरअसल एक जनवरी को नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री धामी गरीब और बेसहारा बालिकाओं के लिए बने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बालिकाओं को गर्म कपड़े, ट्रैकसूट और जूते वितरित किए थे। उसी दौरान सीएम धामी प्रोटोकॉल को भूल छोटे बच्चों को जूते पहनाते, फीते बांधते दिखे।

अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वही तस्वीर अपने फेसबुक और ट्वीटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर लिखा है,” वाह, Photo of the month!!”। इस फोटो को शेयर कर हरदा ने सीएम धामी को टैग भी किया है। इससे पहले भी हरदा ने रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी द्वारा मॉर्निंग वॉक के वक्त सड़क किनारे टी स्टॉल पर आम लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लेने पर खूब तारीफ की थी। तब हरदा ने कांग्रेसियों को युवा सीएम की सहजता का सियासी संकेत समझकर लोकसभा चुनाव 2024 और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से और ज्यादा पसीना बहाने की नसीहत दे डाली थी।