बदरीविशाल की शरण में पहुंचे प्रधानमंत्री, किया मिशन-2024 का शंखनाद!

Share

चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इससे पहले उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी। प्रधानमंत्री केदारनाथ से सेना के हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे थे। बदरीनाथ में प्रधानमंत्री कुर्ता पजामा के ऊपर काले रंग की जैकेट पहने हुए नजर आए। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में बैठकर पूजा-अर्चना की। वो मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय तक रहे. प्रधानमंत्री मंदिर में आरती में भी शामिल हुए। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद के रूप में चुनरी ओढ़ाई। प्रधानमंत्री आज बदरीनाथ में ही रात्रिविश्राम करेंगे।

सियासी पंडितों का मानना है कि बैकुंठ धाम में आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी 2024 की चुनौतियां को पार करना चाहते हैं। क्योंकि पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद यूं तो देश के कई पौराणिक मंदिरों की तस्वीर बदली है, लेकिन इसमें खास तौर पर देखें तो 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ के पुनर्निर्माण, 2021 में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के साथ ही उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का भी कायाकल्प किया है। केदारनाथ में करीब 500 करोड़ की परियोजना पर काम किया गया। वहीं, काशी विश्वनाथ में 339 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया था। हाल ही में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के भी कायाकल्प किया गया। इन सबके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का फोकस बदरीनाथ धाम पर है।