उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी! इन जिलों में होगी भारी बारिश, रहे सतर्क

Share

बीते दिनों प्रदेश भर में हुई बारिश से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। Uttarakhand Rain Alert Today प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होने से जनजीवन भी खासा प्रभावित रहा। पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादलों के साथ धूप खिल रही है और दिनभर उमस से लोग बेहाल हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया।

नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। तेज़ हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे खुले में घूमना खतरे से खाली नहीं होगा। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तेज़ झोंकों की आशंका है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। कुमाऊं के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 31 मई तक प्रदेश भर में हल्की बारिश होने की संभावना है।