उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर चारधाम में भारी बारिश श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बन सकती है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौसम में हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा। जिसमें 8 में से 11 मई तक प्रदेश के पांचो जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर समेत अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग भी राज्य में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लेने के बाद ही आने की सलाह दे रहा है। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि लोगों को मौसम विभाग की वेबसाइट पर सभी जानकारी मिल सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि नदी क्षेत्र के अलावा गाड़ गदेरे वाली जगह से दूर रहे।