वीडियो: डांट पड़ा भारी… शिक्षक पर चली गोली, लंच बॉक्स में छुपा था हथियार!

Spread the love

उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में छात्र के द्वारा शिक्षक को गोली मारने के प्रकरण को लेकर शिक्षको मैं भय माहौल बना हुआ है। Student Shot The Teacher जिसके चलते शिक्षकों ने एकजुट होकर तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में प्रशासन के साथ संवाद गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें निजी स्कूलों के शिक्षकों ने सुरक्षा की दृष्टिगत एक ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षा किए जाने की मांग की गई। इस दौरान एक शिक्षिका द्वारा शांतिपूर्वक मार्च निकाले जाने पर प्रशासन द्वारा आपत्ति उठाने का संज्ञान लेते हुए मेयर दीपक बाली ने कहा कि इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। आप शुक्रवार को मार्च निकालें, मैं और पूरा प्रशासन आपके साथ हूँ। जिले के एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। एडीएम ने इस दौरान उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।