Kashipur Stone Crusher Owner Murder Case: काशीपुर में 13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महल सिंह को गोली मारने वाले दोनों शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महल सिंह की हत्या की साजिश सात संमदर पार कनाडा में बैठे हरजीत काला ने रची है। इस हत्या की साजिश को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया जैसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था।
एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि हत्या का मोटिव स्टोन क्रशर था। हरजीत काला महल सिंह के स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप चाहता था। लेकिन, महल सिंह ने हरजीत काला के साथ पार्टनरशिप करने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद हरजीत काला ने खुद अपना स्टोन क्रशर शुरू करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने भारत मे अपने राइट हैंड पन्नू को जिम्मेदारी सौंपी। वह स्टोन क्रशर खोलने के लिए जमीन तलाशने लगा और साथ ही क्रशर से सम्बंधित अन्य कामों की जानकारी जुटाने में लग गया। लेकिन, महल सिंह यहां फिर उनके आड़े आ गया, और उसने इनकी स्टोन क्रशर की कार्रवाई पर अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए। जिस वजह से हरजीत काला और पन्नू अपना स्टोन क्रशर शुरू नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद कनाडा में रह रहे हरजीत काला ने महल सिंह के मौत की स्क्रिप्ट लिख दी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो शूटर बाहर से बुलाए गए थे जिन्होंने पन्नू के साथ मिलकर घर की रेकी की। उसके बाद 13 अक्टूबर को शूटरों ने महल सिंह को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।