मसूरी: नशे के कारोबार के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा भी अपने चरम पर चल रहा है। राज्य की आबोहवा दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा कर रही है। आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन फिर भी फिर देह का काला धंधा रुक नहीं रहा। ताजा मामला मसूरी का है जहाँ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 लड़कियां है।
देह व्यापार का ये खेल मसूरी के भट्टा फॉल इलाके में स्थित एक होटल में चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने काफी समय से मसूरी में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार चार बजे के आसपास पुलिस ने होटल में छापेमारी की और वहां पर कुछ लोगों आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में तड़के छापेमारी की गई, जहां तीन युवक और दो युवतियां देह व्यापार के कार्य में सम्मिलित पाये गए है। साथ ही गिरोह में शामिल लड़किया यूपी और मध्य प्रदेश की बताई जा रही है।