Kashipur Firing Case: ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में दो दिन पहले यूपी पुलिस की दबिश के बाद मचा बवाल अब तक शांत नहीं हो सका है। जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद के बाद हुई क्रॉस फायरिंग में एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर को जा लगी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पत्रकार वार्ता में आंसुओं से डबडबाई आंखों और भर्राए गले से भावुक होकर बोले कि यूपी पुलिस ने पांच माह और चार वर्ष के बच्चों से उनकी मां और मुझसे मेरी पत्नी छीन ली और मेरे ही खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। मेरे जैसे भाजपा नेता के खिलाफ जब ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या करेगी यूपी पुलिस।
उन्होंने कहा कि मैं तो सरकार का जनप्रतिनिधि भी था फिर भी मेरे साथ ये सब हुआ। ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर और उनके ससुर जितेंद्र सिंह ने गुरजीत कौर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। काशीपुर में यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प में जान गंवाने वाली महिला के पति गुरताज सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी सरकारी कर्मचारी थी। जो मेरे साथ हुआ किसी और के साथ ऐसा न हो। दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। दोनों जगह पुलिस सरकार के अंदर है। मैं सरकार से CBI जांच की मांग करता हूं।
घटनाक्रम को याद करते हुए गुरताज की आंखें भर आई। उन्होंने कहा जब यूपी पुलिस के जवान गलत नहीं थे तो, वह काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय से क्यों भागे? वहीं, रास्ते में जब सूर्या पुलिस चौकी पर उन्हें रोका गया तो वहां से भी यूपी पुलिस बदतमीजी करते हुए अपने क्षेत्र में भाग गई। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कार्रवाई की वैसी तेजी गुरजीत कौर हत्याकांड में नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि भुल्लर भाजपा से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश, यूपी और केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी भुल्लर को न्याय नहीं मिल पा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।