चमोली में आसमान से टूटा कहर! दरवाजे की चौखट पर खड़े देवर-भाभी के ऊपर गिरी बिजली, दोनों की मौत

Spread the love

Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले के विकासखंड नंदनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर सरपाणी गांव में Two people died due to lightning in Chamoli बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दोनों देवर और भाभी थे। बताया जा रहा है कि चमोली में हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक गांव में तेज आवाज के साथ बिजली के गड़गड़ाने की आवाज सुनाई दी। अचानक देखा तो दरवाजे पर खड़े 31 साल के जय प्रकाश और परिवार की ही महिला हेमा देवी वज्रपात की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां बिजली गिरने की जानलेवा घटना हुई उस घर में उस वक्त 12 लोग मौजूद थे। 10 लोग सुरक्षित हैं। लेकिन दो लोगों की अचानक मौत हो जाने से गांव में गमगीन माहौल हो गया है। इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि आसपास के गांवों में कोई और दुर्घटना तो नहीं हुई है।