वीडियो: हरिद्वार में हाथियों का आतंक आबादी में लगातार दस्तक

Spread the love

हरिद्वार के भागीरथी विहार कॉलोनी, नूरपुर पंजनहेड़ी और मिस्सरपुर में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये विशालकाय जीव दिन-ब-दिन आबादी के करीब आते जा रहे हैं और लगातार दस्तक दे रहे हैं। Elephants In Haridwar  लोग भयभीत हैं, हर पल हाथियों के अचानक सामने आने का डर बना रहता है। खासकर महिलाएं और बच्चे खुले में निकलने से कतरा रहे हैं, जिससे इलाके का सामान्य जीवन चरमरा गया है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों को आबादी से दूर नहीं किया जा सका। हाथियों की दस्तक लगातार जारी है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर जनता का भारी दबाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग को कई बार शिकायत दे चुके हैं ताकि जल्द से जल्द इस बढ़ते खतरे से निजात पाया जा सके। अब देखने वाली बात होगी कब तक वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में जाने से रोक पाता है