उत्तराखंड में जारी है खूंखार गुलदार का आतंक, शौच जा रही महिला पर किया हमला

Spread the love

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। Guldar Attack On Women Chamoli इस बीच चमोली जिले से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर आ रही है। नैल-कुड़ाव गांव में रविवार की सुबह गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, जिसे देख गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। हीरा देवी(42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत शौचालय की ओर जा रही थी।

इस दौरान अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले के बाद हीरा देवी चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। वन सरपंच विरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान हैं। गले में पांच टांके लगे हैं। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं।