हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, सुबह फिर दिखा तीन हाथियों का झुंड। जमालपुर कलां रेलवे क्रॉसिंग से होकर कॉलोनियों में पहुंचे हाथी, लोगों में दहशत का माहौल। Terror of wild elephants in Haridwar रेलवे लाइन पार करते हुए हाथियों के झुंड का वीडियो तेजी से वायरल, बड़ा हादसा टलने से राहत। स्थानीय लोग बोले 2 साल पहले इसी जगह हाथी की ट्रेन से टकराकर हो चुकी थी मौत, अब वन विभाग करे ठोस कार्रवाई। वन विभाग की टीम मौके पर, लेकिन हाथियों की लगातार आवाजाही ग्रामीणों के लिए बना रही खतरा।