संस्कृति संरक्षण का संदेश, लोकमहोत्सव का आगाज़ | Uttarakhand News | CM Dhami

Spread the love

उत्तरकाशी के नौगांव में आयोजित तीन दिवसीय रवांई लोकमहोत्सव का शुभारंभ भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। Three-day Rawani Folk Festival कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बाबा बौखनाग देवता के माली रुद्रेश्वर महाराज के माली तथा माता भद्रकाली के माली की साक्षी में लोकमहोत्सव का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि यमुना घाटी की संस्कृति की अपनी एक विशिष्ट पहचान है और इस संस्कृति को बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी लोकसंस्कृति जीवित रहती है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। ऐसे मंचों के माध्यम से बच्चों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, जिससे वे आगे बढ़कर अपनी कला को निखार सकते हैं। जहां संस्कृति सुरक्षित रहती है, वहीं एक अच्छे और सशक्त समाज की कल्पना की जा सकती है। नौगांव रवांई लोकमहोत्सव के पहले दिन की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि रवाई क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच भी।