देवप्रयाग नवयुगा कंपनी का ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिरा| Devprayag Sangam | Uttarakhand News

Spread the love

पड़ोसी देश नेपाल इस समय सबसे बड़े राजनितिक व सामाजिक संकट से गुजर रहा है, ख़ुफ़िआ एजेंसियों ने सावधान किया है Political Situation In Nepal की आसामाजिक तत्वों द्वारा सीमावर्ती इलाकों मे अशांति फैला सकते है, वही भाजपा के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी इस पर चिंता जताते हुए बताया की यह एक गंभीर विषय है, नेपाल पूर्णतः हिंदू राष्ट्र है साथ ही जिस प्रकार की स्थिति नेपाल में बनी हुई है वह पूरे सनातन पर चोट करने वाली वाली है, साथ ही उत्तराखण्ड जो की सीमान्त क्षेत्र है तो इसकी सुरक्षा के लिए सजग रहने की आवश्यकता भी है जिसके लिए सरकार द्वारा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट भी किया जा रहा है।