वीडियो: हरिद्वार में चश्मे की दुकान तोड़ने वाले कांवड़ियों की सच्चाई

Share

हरिद्वार कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हुआ है। इन चार दिनों में कांवड़ियों के उत्पात की कई खबर सामने आ चुकी हैं। Kanwadis Created Ruckus ताजा मामला हरकी पौड़ी क्षेत्र के शिव विश्रामगृह के पास का है, जहां एक दिन पूर्व देर रात कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर बवाल मचाया और चश्मे की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। कांवड़िए इतने उग्र हो गए कि डंडों से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुस्साए कांवड़िए शिव विश्रामगृह के बाहर स्थित दुकान को पूरी तरह तहस-नहस कर रहे हैं। इस संबंध में हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचाते कुछ कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया।