देवप्रयाग में अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थर, शादी में जा शामिल होने जा रहे थे..रेस्क्यू जारी

टिहरी जिले में फरीदाबाद से चमोली के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें एक महिला का गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है।

Share

शनिवार सुबह देवप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश से गोचर की ओर जा रही गाड़ी बागवान के नजदीक अलकनंदा में समा गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। Teehri Road Accident जिसमें एक महिला का गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है। जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। ढालवाला से भी एक टीम रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे। और फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे। जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया। मौके पर एसडीआरएफ, श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस पहुंच गई है। वहीं, एसडीआरएफ ढालवाला से एक डीप डाइवर की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।