UK Board Result 2024: 2 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का हुआ ऐलान

Spread the love

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम आगामी 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। Uttarakhand Board Result 2024 विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनकी मेहनत का फल अब कुछ ही दिनों में आ जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे।

बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि उनकी ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे पर सभापति की उपस्थिति में जारी किया जाएगा। जिसको लेकर उनकी ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।