वीडियो: धारी देवी मंदिर के पास अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा

Share

मानसून का अंतिम दौर पूरे देश में कहर बरपा रहा है। मैदान हो या पहाड़, हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है, लेकिन इस साल मानसून सीजन की शुरुआत से ही बारिश का सबसे ज्यादा असर हिमालयी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अलकनंदा नदी का जलस्तर 335.50 मीटर तक पहुंच गया है। ये खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से सिर्फ 2 इंच नीचे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि बारिश की तीव्रता ऐसी ही बनी रही, तो जलस्तर और भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए नदी तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।