भागीरथी-भिलंगना के उफान से टिहरी डैम का जलस्तर बढ़ान | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

टिहरी डैम के जलस्तर में इन दोनों लगातार वृद्धि हो रही है क्योंकि भागीरथी नदी और भिलंगना नदी उफान पर है जिसके चलते डैम का जलस्तर 826.62 मीटर पहुंच गया है। Tehri dam water level increased जबकि डैम का जल भराव की अनुमति 830 मीटर तक है।जबकि डैम स 540 क्यूमैक्स छोड़ा जा रहा है। वही दोनों नदी के फ्लो में वृद्धि होने के चलते टिहरी डैम के स्पिलवे से भी अतिरिक्त पानी छोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं टिहरी की जिला प्रशासन.ने टिहरी बांध के वॉटर लेवल के बढ़ने और डैम से पानी छोड़ने को लेकर पैनी नजर बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि टीएचझीसी को साफ निर्देश दिए हैं कि डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने से पहले 5 से 6 घंटे पूर्व जिला प्रशासन को सूचना दी जाए। ताकि निचले इलाकों में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को समय से सतर्क किया जा सके।