उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बर्फबारी ! | Uttarakhand News | Heavy Rain | Weather Update

Share

उत्तराखंड में अक्टूबर में ही दिसंबर की दस्तक! पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में ठिठुरन। मौसम ने ली जबरदस्त करवट और सैलानियों से लेकर स्थानीयों तक, हर कोई ठंड के असर में। क्या यही रहेगा मौसम का मिजाज? बताने के लिए आया हूं दोस्तो। Season First Snowfall दगड़ियो उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मॉनसून तो उत्तराखंड से विदा हो गया, लेकिन बारिश और बर्फबारी की दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मौसम विभाग ने मध्य हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में कल सोमवार 6 अक्टूबर से ही बर्फबारी हो रही है। राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने मध्य हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में 6 अक्टूबर से बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसने ठंड को और बढ़ा दिया है। दोस्तो उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार शाम से मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया। शाम होते-होते हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई, जो रात तक बर्फबारी में बदल गई। स्थानीय लोग अब गर्म कपड़े निकालने लगे हैं। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है, तो वहीं बात कर उच्च हिमालयी क्षेत्रों की करूं तो वहीं तो बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है।

दोस्तो बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों में बर्फबारी ने न केवल प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाया है, बल्कि पर्यटकों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में बर्फबारी आमतौर पर कम ही होती है, लेकिन इस बार मौसम ने सभी को चौंका दिया है। बात अगर इस मौसम के बदलाव की करूं तो लोग जहां इस बदलते मौसम का आनंद ले रहे हैं वहीं उन्हें इस चौकाने वाले मौसम परिवर्तन से थोड़ा डर भी सता रहा है, लेकिन इन सब के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और भविष्य में मौसम को लेकर संभावनाओं के साथ जानकारी दी है। दोस्तो आपको बता दूं कि मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसी के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है, विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भूस्खलन और सड़क धसने का खतरा अधिक होता है। दोस्तो ये चेतावनी इस लिए भी अहम है मौसम विभाग कि क्योंकि हाल में हुई बारिश ने प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में खूब तबाही मचाई थी। इसके बाद जहां जमीन पहाड़ कमजोर हो गए वहां के लिए मौसम विभाग ज्यदा चिंतित दिखाई दे रहा है, हालांकि दोस्तो खबर ये भी है कि 8 अक्टूबर से मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि उस दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर खत्म होने लगेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

दोस्तो इस साल उत्तराखंड में हुई भारी बारिश ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है। कई जगहों पर बाढ़, भूस्खलन और सड़कें बंद होने जैसी समस्याएं सामने आई हैं। इस वजह से कई लोगों की जान भी गई है, ऐसे में प्रशासन लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटा हुआ है। दोस्तो पर्यावरण और मौसम के इस बदलाव ने प्रदेश के निवासियों के जीवन को प्रभावित किया है। किसान, पर्यटन उद्योग और स्थानीय लोग ठंड और बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं। दोस्तो अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है जैसा की आप तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं। और ये राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है। खास कर दोस्तो जो तस्वीरें आप देख रह हैं ये उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की हैं।

खासकर चमोली जनपद में मौसम ने करवट बदलने से ठंड बढ़ा दी है, और इ तस्वीरों को देखिए बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद की ये तस्वीरें हैं। वहीं बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी से पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे है, वैसे दोस्तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में बहुत ही कम बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग ही खेल खेल रहा है। यहीं कारण है कि मॉनसून के जाते ही बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया: वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और चार हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई थी। बारिश को लेकर तो मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है तो दोस्तों, उत्तराखंड का मौसम फिलहाल बरसात और बर्फबारी के चलते सख्त है। सावधानी रखें, मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर प्रशासन की सलाह का पालन करें।