Haldwani: चार दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। लूट के लिए घर में घुसे वेल्डर ने हथौड़ी से सिर पर वार कर उसे मार डाला था। आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ी और लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। किच्छा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। डीआईजी ने बताया कि तीन नवंबर की दोपहर मुखानी क्षेत्र स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर छह लोहरियासाल तल्ला निवासी पुलिसकर्मी शंकर सिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही घर में लूट को भी अंजाम दिया गया था। इससे क्षेत्र समेत पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।
मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अशरफ ने ममता की हत्या की बात स्वीकार की है। अशरफ ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले उसने सिपाही के घर की ग्रिल बनाई थी। उसे यह पता था कि दिन में ममता घर में अकेली होती है। घर में ग्रिल का काम भी होना था तो उसने उसी का बहाना बनाकर घर में प्रवेश कर लिया। वह अपने कपड़ों में हथौड़ी छुपा ले गया था। ममता ने जब उससे पानी के लिए पूछा तो इससे आरोपी को दोबारा मौका मिल गया। ममता के रसोई में जाते ही पीछे से उसके सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर दिए। ममता की हत्या करने के बाद आरोपी लॉकर से ज्वेलरी और तीन हजार रुपये निकालकर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किच्छा में नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद हुई है। हत्यारोपी अशरफ ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किच्छा में ही वह वेल्डिंग का काम करता है। उसकी दुकान भी है। पिछले पांच महीने से वह दुकान का किराया नहीं दे पाया था जिसके चलते दुकान मालिक ने दुकान पर ताला डाल दिया था। उस पर करीब ढाई लाख रुपये का कर्ज भी हो गया था। इसी कर्ज के चलते उसने पहले सिर्फ लूट की योजना बनाई थी लेकिन हालात बदलने पर उसने हत्या करने से भी गुरेज नहीं किया।