New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, आतिशबाजी और डीजे की धुन में किया नए साल का स्वागत

Share

New year celebration in Uttarakhand: 2022 की विदाई व 2023 के स्वागत का जश्न उत्तराखंड में लोग ने उत्साह व उल्लास के बीच मनाया। शनिवार को शाम होते ही खुमारी चढ़ी और धीरे-धीरे पार्टी शुरू हुई।घड़ी की दोनों सुई जैसे एक हुई आसमान में आतिशबाजी के साथ म्यूजिक व डांस की धूम शुरू होने लगी। होटल, रेस्टोरेंट व क्लब में डांस, म्यूजिक और पार्टी के बीच लोग ने एक दूसरे का साथ रहकर इस पल को यादगार बना दिया। देर रात तक लोग डीजे की धुनों पर थिरके और नए साल का स्वागत किया। देशभर से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। पर्यटकों ने 2022 को अलविदा कहकर नैनीताल में झील किनारे 2023 का भव्य स्वागत किया। इस दौरान होटल एसोसिएशन ने नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया था। पर्यटकों ने कहा कि उनको नैनीताल में नए साल का जश्न मना कर बेहद अच्छा लग रहा है।

मसूरी, ऋषिकेश, त्यूणी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में पहुंचे पर्यटक भी होटल व रेस्टोरेंट में इस पल को विशेष व यादगार बनाने के लिए तैयार रहे। गुनगुनाती धूप के बीच दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आने लगी और शाम तक उल्लास का माहौल बनने लगा। शहर के विभिन्न होटल- रिसोर्ट में लेट-नाइट पार्टी का दौर चलता रहा। कई रेस्टोरेंट में डिनर पर लजीज व्यंजन परोसे गए। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी लोग ने रिश्तेदारों, दोस्तों को नए साल के संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कईयों ने सालभर के अपने अनुभव को भी साझा किए। नए साल पर बुरी आदतों को त्याग कर नए तरह से जीने का भी लोग ने संकल्प लिया।