उत्तराखंड: प्रोफेसर बनी पत्नी तो भूल गई पति को! अब धरने पर बैठा हसबैंड बोला- नहीं दे रही तलाक, क्या करूं?

Share

Haridwar News: एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्य इन दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात हैं और आजकल हर कोई इनके बारे में ही बात कर रहा है। वहीँ अब उत्तराखंड में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। हरिद्वार निवासी एक कारोबारी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रोफेसर बनने के बाद उसे भूल गई। अब वह न उसके साथ रहती है और न ही उसे तलाक दे रही है। इंसाफ की मांग को लेकर पति हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गया। वहीं पत्नी पति पर कई आरोप लगाकर पुलिस में केस भी दर्ज कर चुकी है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे शख्स का नाम नितिन जैन है। वह हरिद्वार के रहने वाले हैं। नितिन ने बताया कि उनका कॉस्मेटिक का कारोबार है। उनकी पत्नी का नाम सुरभि गुप्ता हैं, जो इस समय हल्द्वानी के गौलापार स्थित राजकीय महाविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात है। नितिन का आरोप है कि उनकी पत्नी न तो उनको तलाक दे रही है और न उनके साथ रहने को तैयार है। नितिन ने बताया कि उन्होंने सुरभि को पढ़ाई में हरसंभव मदद की थी।

करीब 6 लाख रुपये भी खर्च किए. 2014 में उन्होंने शादी कर ली। पीएचडी करने के बाद जब सुरभि प्रोफेसर बन गई, तो वह अक्सर उनके साथ झगड़ा करने लगी और अलग रहने के लिए दबाव डालने लगी। नितिन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सुरभि को एक फ्लैट भी दिलवाया था, जहां वह साथ रह रहे थे। उन्होंने फ्लैट पत्नी के नाम से लिया था, तो सुरभि ने उन्हें घर से निकाल दिया। नितिन ने बताया कि उनकी एक बेटी भी है। 2018 से उनका तलाक का केस भी चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर वह हर महीने सुरभि को घर खर्च के लिए 25 हजार प्रति माह भी देते आए हैं, लेकिन दो साल तक पैसे देने के बाद जब पत्नी कोर्ट में हाजिर नहीं हुई, तो उन्होंने यह खर्च देना बंद कर दिया। नितिन का आरोप है कि अब सुरभि ने नया वाद दाखिल कर 10 लाख रुपये की रिकवरी का केस डाला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुरभि पुलिस में उनके खिलाफ गलत शिकायत करती है और उन्हें उनकी बेटी से भी मिलने नहीं देती है। आगे पढ़िए….

नितिन ने पत्नी की पीएचडी और नौकरी पाने के तरीके पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सुरभि ने अपने दस्तावेजों में मेडिकल सर्टिफिकेट सहित तमाम अन्य डॉक्यूमेंट नहीं दिए हैं। उसकी मूल तैनाती रुद्रप्रयाग जिले में थी, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते उसने वहां से हल्द्वानी अपनी तैनाती करवा ली। वहीं नितिन ने सुरभि के एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग की बात भी कही है। नितिन जब धरने पर बैठे और उनका मामला सामने आया, तोछात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत कई छात्र नेता धरनास्थल पहुंचे और उनका समर्थन किया। वहीं नितिन की पत्नी सुरभि गुप्ता ने सारे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि नितिन उनपर दबाव बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं। वह अपनी बेटी के साथ अकेली रहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मामला कोर्ट में है और अभी उनका स्वास्थ्य खराब है। वह अभी इस मामले में कुछ और नहीं बोलेंगी।