क्रिकेटर ऋषभ पंत की जाने बचाने वाले युवक ने प्रेमिका के साथ उठाया खौफनाक कदम, दोनों ने साथ में खाया था जहर

क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई।

Share

एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहर का सेवन कर लिया। प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि प्रेमी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। Rajat Rishabh Pant Life Saver अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण दोनों ने तीन दिन पहले यह आत्मघाती कदम उठाया था। रजत, ये वही नाम है जो दो साल पहले क्रिक्रेटर ऋषभ पंत के कारण चर्चाओं में आया था। रजत ने एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत की जान बचाई थी, मगर अब खुद रजत मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। रजत रुड़की के झबरेड़ा में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। रजत का इलाज कर रहे चिकित्सक ने रजत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में ऋषभ पंत भी रजत को देखने के लिए झबरेड़ा आ सकते हैं।

बताते चलें कि 30 दिसम्बर 2022 को ऋषभ पंत अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से रुड़की अपने घर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह रुड़की से पहले मंगलौर के पास पहुंचे तो ऋषभ पंत की मर्सीडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के दौरान वहां से गुजर रहे दो युवक रजत कुमार और निशु ने तत्काल ही ऋषभ को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाल कर पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जिसकी वजह से ऋषभ को समय से इलाज मिल पाया और उनकी जान बच गई। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया, दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहे थे। तीन दिन पहले दोनों ने ईख खेत में जाकर जहर का सेवन किया था। युवती की मौत हो गई है। उन्होंने बताया, युवती की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें बेटी को घर से उठाकर ले जाकर जहर देकर मारने का आरोप युवक पर लगाया है। अभी युवक का इलाज चल रहा है। उसके ठीक होने पर ही आगे की जांच की जाएगी।