8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यहां की स्थिति सामान्य हो रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है। Youth injured in Haldwani violence dies सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गई नगर निगम की टीम और पुलिस पर जैसा भीषण हमला किया गया। जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हुए, साथ ही पांच दंगाइयों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आज एक की मौत हो गई है। हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि बनभूलपुरा दंगे में अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू की गई है। आगजनी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा। पुलिस दंगाइयों को पकड़ने का काम कर रही है। जिला प्रशासन के अनुसार, मृतकों की पहचान हलद्वानी के रहने वाले फहीम कुरेशी (30), जाहिद (45), उनके बेटे मोहम्मद अनस (16), मोहम्मद शाबान (22) और बिहार निवासी प्रकाश कुमार सिंह (24) के रूप में हुई है। वही आज घायल इशरार की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने कहा कि उसके पिता टाटा एस चलाते हैं। वह अपना एस खड़ा करके जैसे ही घर में घूस रहे थे। तभी गोली लगने से वह घायल हो गए।