उत्तराखंड में आज इन जिलों में बारिश के आसार, भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर के अलावा मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्र में गरज चमक के साथ वर्षा होने का अनुमान है।

Share

उत्तराखंड में इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। दिन के समय सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। देहरादून में गर्म हवाओं के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। Uttarakhand Weather Today 8 April लेकिन मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना है जताई है। देहरदून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 8 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंसके सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर के अलावा मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्र में गरज चमक के साथ वर्षा होने का अनुमान है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में बारिश कम होने की वजह से अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी तेवर दिखा रही है। हालांकि, दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं समस्या को दोगुना करेंगी। राज्य के अधिकांश इलाकों के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पहाड़ों में पारा बढ़ने से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश के कुछ पहाड़ी हिस्सों में बूंदा-बांदी देखी जा सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इधर मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के कई स्थानों में हेल लाइटिंग और तेज हवाओं के बीच वर्षा होने की संभावनाएं भी जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।