वीडियो: पौड़ी में गुलदार के हमलों में लगातार बढ़ोतरी

Share

पौड़ी जनपद में गुलदार के आक्रमण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के दिखने और हमले की खबरें लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रही हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर सतपुली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। Terror of leopard in Pauri जानकारी के अनुसार, सतपुली क्षेत्र में गुलदार ने एक तीन वर्षीय मासूम को झोपड़ी से उठा लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं। नगर पंचायत सतपुली में शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे नेपाली मूल के मजदूर परिवार का 3 वर्षीय मासूम गुलदार की भेंट चढ़ गया। गुलदार अचानक झोपड़ी के पास आ धमका और बच्चे को उठा ले गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चा लेकर जंगल की ओर निकल चुका था। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। थाना सतपुली से अपर उपनिरीक्षक सोहनलाल टम्टा ने बताया कि गुलदार द्वारा उठाए गए बच्चे की पहचान विवेक ठाकुर (उम्र 3 वर्ष), पुत्र रमेश, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस टीम के साथ ही वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर सर्च अभियान चला रहे हैं, हालांकि अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में लगातार हो रही गुलदार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। वहीं इस घटना के बाद नगर पंचायत सतपुली व आस-पास के क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है।