Dehradun News: मानसून को देखते हुए 2 दिन के अवकाश के बाद आज राजधानी देहरादून के शासकीय और गैर शासकीय स्कूल खुल गए हैं, लेकिन 12 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी का फर्जी आदेश प्रसारित किया जा रहा है, इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोशल मीडिया पर आज यानी 12 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश का फर्जी आदेश प्रसारित किया जा रहा है, क्योंकि आज राजधानी देहरादून के सभी स्कूल ,आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि आज छुट्टी का कोई भी आदेश नहीं दिया गया है और पूर्व की भांति स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए हैं।
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि ऐसे फर्जी आदेश प्रसारित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते बीते 2 दिनों से जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन आज राजधानी देहरादून के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल खुले हुए, जबकि आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश को लेकर सोशल मीडिया में जिला प्रशासन की ओर से अवकाश का आदेश प्रसारित हो रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।