उत्तराखंड को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर जमकर बरसेंगे मेघ

उत्तराखंड में मानसून की विदाई में अभी समय है। लेकिन बारिश का दौर कुछ थम सा गया है। मानसून पर लगे ब्रेक के कारण अब तापमान पर इसका असर दिखने लगा है।

Share

उत्तराखंड में चटख धूप खिलने से पारा बढ़ गया है। देहरादून के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। अभी मानसून की विदाई के लिए एक सप्ताह बाकी है, लेकिन बारिश अभी से थम गई है, जिसके चलते तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने वाला है, जिसके चलते लोगों को उमस परेशान करेगी जबकि 25 सितंबर से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि 25 सितंबर से पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 सितंबर तक राज्यभर में मौसम साफ और गर्म रहेगा जबकि 25 सितंबर को पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है। इस समय दिन में गर्मी देखी जा रही है जबकि आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा से दिन के तापमान में भी कमी आ जाएगी। जब तक बारिश नहीं होती है, तब तक मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। 23 सितंबर के मौसम की बात करें, तो मैदानी इलाकों में गर्मी बहुत परेशान करने वाली है जबकि पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।