पवित्र चारधामों में से एक श्री केदारनाथ धाम की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Fighting Video On Kedarnath Route इस वीडियो में केदारनाथ मार्ग पर सीतापुर पार्किंग में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित पार्किंग कर्मचारी हैं। बताया गया कि सुबह करीब 11 बजे कुछ तीर्थ यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस पर पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल रहे व्यक्तियों को थाने ले जाकर पूछताछ की।
सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल लोगों को कोतवाली ले आए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में दीपक चंद्र, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र कोहली, सुदर्शन चंद्र और दुर्गेश निवासी रुद्रप्रयाग जनपद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने पहले वीडियो के बारे में बताया कि ये घटना 19 जून सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उनके पास भी ये वीडियो आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया था। केदारनाथ में अधिक भीड़ आने की वजह से कुछ लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस तरह के लोगों को नजर रख रही है और उन पर कार्रवाई भी कर रही है।