रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-रुड़की मार्ग पर आर्मी के जवान और पुलिस के बीच उस समय हाथापाई हो गई, जब आर्मी की गाड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से टकरा गई। इस विवाद के दौरान स्थानीय लोग भी आर्मी के जवानों के समर्थन में खड़े नजर आए। जबकि पुलिस का दारोगा और कॉन्स्टेबल, आर्मी की गाड़ी को रोककर खड़े हो गए। इस विवाद के चलते सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जबतक और पुलिस आ पाती तबतक भीड़ ने आर्मी की गाड़ी को भगा दिया।
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुड़की से भगवानपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रामनगर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही आर्मी की गाड़ी से साइड लग गई, जिसमें दारोगा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बदसलूकी की। जिसके बाद आर्मी के जवानों और दरोगा के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की में बदल गई। वहीं मौजूद लोगों की भीड़ आर्मी के पक्ष में उतर आई और इंडियन आर्मी जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आर्मी की गाड़ी को वहां से निकाल दिया।
मामले में दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुड़की कोर्ट से रिमांड लेकर भगवानपुर थाने जा रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी में आर्मी की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी,जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बदसुलूकी की है। भीड़ ने भी उन्हें भगाने का काम किया है।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।