चारधाम यात्रा: धामों में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 32 लोगों की मौत, स्वास्थ्य चेकअप करा कर ही यात्रा प्रारंभ करें

Share

चार धाम यात्रा के शुरू होते ही उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी। यहां श्रद्धालु क्षमता से ज्यादा तादाद में पहुंच रहे हैं। सरकार चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के प्रति अब गंभीर हुई है। एक तरफ जहां श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा भाव से आ रहे है, वही बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे चारधामों में से सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ मंदिर में पहुंच रही है। केदारनाथ धाम में हृदयगति रुकने से अब तक दस श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की धारों में बढ़ती मौत को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं। सोनप्रयाग में ऐसे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण में चार श्रद्धालु अनफिट मिले, जिन्हें केदारनाथ नहीं जाने दिया गया।केदारनाथ धाम में हृदयगति रुकने से अब तक दस श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। श्रद्धालुओं की जांच को स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग में चार टीम तैनात की हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कई श्रद्धालु बिना गर्म कपड़ों के ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और वहां हाइपोथर्मिया का शिकार हो जा रहे हैं।

मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण बिना मौसम की जानकारी लिए मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचना है। जिससे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जो श्रद्धालु स्वास्थ्य परीक्षण में हम फिर निकलेंगे उन्हें रोका जाएगा।