उत्‍तराखंड: चारों धामों में जमकर हुई बर्फबारी..ठंड के आगोश में पूरा प्रदेश, अगले 24 घंटे बारिश के आसार

Share

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं समय-समय पर बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं बदरीनाथ धाम में आज जोरदार बर्फबारी हुई है। धाम में कई फीट बर्फ जम गई है। सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दून-मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज आज भी इसी प्रकार का बना रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड बढ़ सकती है।

बता दें कि इस बार पहाड़ों में बरसात के मौसम में काफी बारिश हुई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी जल्द होगी, जिसको लेकर सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही 17 और 18 को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। जिससे लोगों को बारिश और बर्फबारी में किसी प्रकार की दिककत ना हो।