उत्तराखंड में ‘छोटी सरकार’ चुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी तादाद में लोग शहरों से वोट डालने अपने गांव पहुंचे हैं। जिससे एक बार फिर उत्तराखंड के गांव गुलजार हो गए हैं। Uttarakhand Panchayat Election 2025 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। कई बूथों पर रात तक मतदाताओं की कतार लगी थी। इस दौरान कुल 63 फीसदी पुरुष और 73 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान में जबर्दस्त उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों से लेकर आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। 24 जुलाई को पहले चरण, वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी। जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव में 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं और 26 लाख मतदाता वोट डालेंगे।