देहरादून: उत्तराखंड के कुछ आईएएस अधिकारी स्टडी लीव पर जाने वाले हैं। खबर है कि अब शासन से दो और आईएएस अधिकारी स्टडी लीव पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि, कुछ दिन पहले ही आईएएस अफसर सौजन्या प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हुई है। जानकारी मिल रही है कि राधिका झा लंदन में स्टडी लीव के लिए जाएंगी तो दूसरी तरफ आशीष श्रीवास्तव भी 9 महीने के लिए स्टडी लीव पर जा रहे हैं। जबकि, वी षणमुगम पहले ही दक्षिण भारत स्टडी लिव पर गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड को आईएएस अफसरों की कमी से दो-चार होना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अफसर राधिका झा जल्द ही स्टडी लीव पर जाने वाली हैं। इतना ही नहीं अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव के भी स्टडी लीव पर जाने की चर्चा है। उधर, दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ही आईएएस अफसर सौजन्या शासन से रिलीव हुई है। आपको बता दें कि सौजन्या लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। जबकि, इससे पहले शासन के कुछ अधिकारी पहले से ही प्रतिनियुक्ति या स्टडी लीव पर गए हुए हैं।