10 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। सड़कों, परिवहन, चिकित्सा, खान-पान और यात्रियों के ठहरने के इंतजाम को व्यवस्थित किया जा रहा है। Flowers Showered On Pilgrims अगर आप भी चारधाम यात्रा 2024 पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपका विशेष स्वागत होने वाला है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का इस बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी। देवभूमि उत्तराखंड में देश-दुनिया से लोग आते हैं। इसके लिए सड़कें अच्छी हों, इसलिए तमाम बातों पर चर्चा हुई। हर साल की तरह इस साल भी, भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये कहा कि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिये पेयजल, परिवहन, विद्युत, स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन, पुलिस, यातायात, लोक निर्माण आदि विभागों की समीक्षा की है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां आगामी 10 मई तक हर हाल में पूरी हों, जिससे यहां आये श्रद्धालु अच्छा सन्देश लेकर जायें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा हमारे लिये चुनौती भी है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी।उत्तराखण्ड मेजवान है तथा हमारा दायित्व बनता है कि पिछले वर्ष की चारधाम यात्रा के अनुभवों से सीख लेकर इस यात्रा को और अच्छा करें। यह यात्रा किसी व्यक्ति की न होकर पूरे देश की यात्रा है।