Uttarakhand Weather Today: आज जमकर होगी ओलावृष्टि, जानिए कब बदलेगा मौसम का ये मिजाज

Share

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हैं। पहाड़ से मैदान तक आंधी और ओलावृष्टि से जन-जीवन प्रभावित है। वर्षा के बाद गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन आंधी और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो रहा है। देहरादून में भी कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए, जिससे विद्युत लाइनें व पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित रही। वहीं, मालदेवता-सरखेत क्षेत्र में बीते रोज आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में विद्युत उपकरण फुंक गए। दून में आज भी तेज हवाओं के साथ बौछारें और ओलावृष्टि की आशंका है। बुधवार की मध्यरात्रि दून में आंधी चली और कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ। इसके बाद गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ीं। गुरुवार को सुबह हल्की वर्षा के बाद दिन में धूप खिली, लेकिन शाम को मौसम ने फिर करवट बदली। ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई।

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बदला रहने के आसार हैं। अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व चोटियों पर हिमपात की आशंका है। निचले क्षेत्रों में आंधी व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और तीव्र बौछारों की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से 29 मई तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 30 मई को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने के आसार हैं।