Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर होगी झमाझम बारिश, छह जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। Uttarakhand Weather Report Today मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें। क्योंकि बारिश के दौरान पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण नदी और नालो को जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुछ इलाकों में नदियों का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है।