उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के दौर हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड का मौसम फिर से सिर उठाने लगा है। Uttarakhand Weather News Today हालात ये है कि पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान पूरी तरह घने बादलों से ढके हुए हैं। आज भी पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के 4 जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है। बाकी 9 जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के 4 पहाड़ी जिलों जिनमें एक गढ़वाल मंडल और 3 कुमाऊं मंडल में हैं, कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है।
आने वाले दिनों की बात करें तो चार अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। इस अलर्ट के अनुसार जुलाई महीने के आखिरी दिन यानी कल गुरुवार 31 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही तीव्र से अति तीव्र बारिश का दौर रहेगा. मैदानी इलाकों के जिलों में गर्जन और बिजली चमके का अलर्ट है। 1 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट है। 2 अगस्त को मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 पहाड़ी जिलों देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में 2 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है।