Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पांच जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। अन्य शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है। पौड़ी जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत आ गई है। सड़कें लबालब पानी से भर गई है। आइटी पार्क और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात आसमान से आफत बरसी। रात करीब दो घंटे लगातार हुई भारी वर्षा से क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ है। आईटी पार्क से कैनाल रोड जाने वाले मार्ग पर धोरणखास में बादल फटने से आसपास के क्षेत्रों में आपदा आ गई। रात को एक ही घंटे में इस क्षेत्र में करीब 140 मिमी वर्षा हुई। जबकि, रात भर में सहस्रधारा रोड क्षेत्र में 251 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक निश्चित स्थान पर एक घंटे के भीतर 100 मिमी से अधिक वर्षा होने पर इसे बादल फटना कहा जाता है। क्षेत्र में लगाए गए रेन गेज सिस्टम ने सोमवार रात को धोरणखास में तीन घंटे में 251 मिमी वर्षा दर्ज की, जिसमें से 140 मिमी एक घंटे के भीतर हुई।