Uttarakhand Weather news: उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश की वजह से पहाड़ पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। उत्तराखंडवासियों को इस हफ्ते भी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश में बिजली चमकने की संभावना है और तेज से बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, इस मॉनसून सीजन में बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में 1114.8 मिमी हुई है, जो सामान्य से 165 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद हरिद्वार में 1067.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो नॉर्मल बारिश से 128 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं चमोली जिले की बात करें तो यहां 708.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा है। उत्तराखंड में कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है। नैनीताल में 537.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 35 प्रतिशत कम है। चंपावत में सामान्य बारिश 508.9 मिमी होनी चाहिए। पिथौरागढ़ जिले में भी इस मॉनसून सीजन में 617.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 22 फीसदी कम है।