उत्तराखंड में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Share

बीते दिन देहरादून समेत पहाड़ी जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं केदारनाथ धाम में सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास बाधित हो गया जिसके बाद यात्रा रोक दी गई है। Chardham Yatra Weather Update वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के कई जिलों में 16 और 17 को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन खासतौर पर रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशीह नैनीताल में भारी बारिश रहेगी। मौसम निदेशक ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जिससे कई जगहों पर भूस्खलन होने की संभावना है। मौसम निदेशक ने लोगों से अपील की है कि वह गार्ड गदेरों से दूर रहें और धैर्य बनाए रखे।