उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, देहरादून-नैनीताल में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में मौसम का मूड बदलते देर नहीं लगती है। वहीं पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। Uttarakhand Weather Update Today वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में के पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां पहाड़ी इलाकों में मेघ जमकर बरसेंगे, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को सताने वाली है क्योंकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के साथ ही चटख धूप खिलने के आसार हैं।

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। रविवार के मौसम की बात करें, तो उत्तराखंड के सभी जिलों में सुबह मौसम साफ रहा और लगभग तमाम जिलों में धूप खिली। वहीं दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई। उत्तरकाशी के बड़कोट, यमुनोत्री धाम, नारायण पुरी, फूलचट्टी, खरशाली गांव, जानकी चट्टी इलाके में झमाझम बारिश हुई। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह से धूप होने से गर्मी से दूनवासियों का बुरा हाल रहा लेकिन दोपहर बाद थोड़ा मौसम ने नरमी बरती और हल्की बारिश देखने को मिली।