उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, सात जिलों में बारिश का अलर्ट

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी वर्षा के चलते यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन-भूधंसाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। Uftarakhand Weather Update Today मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के सात पहाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शनिवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। मंडल के शेष 3 जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये हल्की से मध्यम होगी। कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर शनिवार को बारिश होगी। 10 जुलाई तक का मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।