उत्तराखंड में मानसून की बौछार जारी है। आज की बात करें कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। Uttarakhand Weather Today 16 September मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़ समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में 16 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। साथ ही बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
सोमवार आधी रात सहस्रधारा के कर्लीगार्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि ने लोगों को डरा दिया। आसमान से बरसी आफत ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़क, पुलिया, होटल, रिसार्ट और दुकानें मलबे की चपेट में आ गईं। दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है। रात करीब एक बजे भारी वर्षा के बीच सहस्रधारा-सलोना मार्ग पर भूस्खलन हो गया। वर्षा का पानी और मलबा सड़क पर आ गया। घरों में मलबा घुसने से लोग जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। रात में ही जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। उधर, मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत से नीचे पानी वाले बैंड के समीप रात साढ़े नौ बजे भूस्खलन हो गया।