उत्तराखंड में अभी बारिश से नहीं मिलेगी निजात, प्रदेशभर में तेज बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर कुछ धीमा पड़ा है। सुबह की शुरुवात चिलचिलाती धूप के साथ हुई, हालाकि देर रात राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर रहा। Uttarakhand Weather Alert साथ ही भारी बारिश से भूस्खलन व नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 30 यानि आज और 31 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। गौर हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूर रही है। प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही कई संपर्क मार्गों पर लगातार मलबा गिर रहा है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। राज्य में 131 मार्ग बंद हैं। इसमें सबसे अधिक पिथौरागढ़ और चमोली जिला प्रभावित हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और 21 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। चमोली में 23 ग्रामीण मार्ग प्रभावित हैं।