मौसम अपडेट: पहाड़ों में आज गरज चमक के साथ होगी बारिश, दो दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज

Share

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के भी दौर हो रहे हैं। Uttarakhand Weather Today May 19 मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के चलते उमस बेहाल कर रही है। मौसम विभाग से जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के टिहरी, देहरादून, पौडी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जनपदों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और सतही हवाएं चलने का अनुमान है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेशभर में कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें व अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। शाम को कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे, लेकिन वर्षा नहीं हुई। दोपहर में गर्म हवा ने बेहाल किया। हालांकि, दून में इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, लेकिन उमस परेशान कर रही है। आने वाले दिनों की बात 20 मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। 21 मई को राहत मिलने के आसार हैं। जबकि, 22 मई को भी अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।