देहरादून: उत्तराखंड में जी-20 समिट के तहत वर्किंग ग्रुप की तीन बैठकें आयोजित होंगी। पहला कार्यक्रम अब रामनगर और अन्य दो बैठकें ऋषिकेश में आयोजित होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद मामले में सचिव सामान्य प्रशासन ने आयुक्त कुमाऊं और डीएम नैनीताल व डीएम ऊधमसिंह नगर को पत्र भेजकर तैयारियां तेज करने को कहा है। जी-20 समिट के तहत तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में आयोजित होगी। पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में होगी। यहां जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम होगा, जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
उत्तराखण्ड में G-20 से संबंधित अन्य दो बैठकें होनी तय हुई हैं, पहली बैठक 25 से 27 मई 2023 तथा दूसरी 26 से 28 जून 2023 को आहूत की जायेंगी। 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी। यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे। तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है। यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी। इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी।
ऋषिकेश में होने वाली बैठकों के लिए राज्य सरकार की ओर से पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं। G-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां पहाड़ी संस्कृति के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके बाद वैस्टर्न होटल में डेलिगेट्स के सम्मान में स्वागत भोज का आयोजन किया जायेगा। डेलिगेट्स के परमार्थ निकेतन और श्री गंगा आरती में सम्मिलित होने का प्रबंध किया गया है। इस दौरान सभी रुट पर स्थित दुकानों की सजावट एवं दीवारों को भी उत्तराखण्ड की संस्कृति से संबंधित वाल पेन्टिंग से सजाने का कार्य किया जा रहा है।